Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंडः भाजपा से इन बड़े नेता की बगावत, निर्दलीय भरा पर्चा*

Ad

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए सियासी माहौल गर्मा गया है, और राजनीतिक दलों के नेताओं के बगावत करने से उनके लिए मुसीबतें बढ़ गई हैं। नैनीताल जिले के रामनगर में बीजेपी से बगावत करते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

भगीरथ लाल चौधरी ने कहा, “रामनगर का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ मैं चुनावी मैदान में उतरा हूं।” उनका आरोप था कि हाल के दिनों में रामनगर का सौहार्द और भाईचारा खराब करने की कोशिश की जा रही है, और उन्होंने चुनावी मैदान में उतरकर इसका विरोध करने का संकल्प लिया। उन्होंने यह भी कहा कि रामनगर के लोग सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने वालों के खिलाफ एकजुट होकर उन्हें वोट देंगे।

रामनगर में बीजेपी के नगर मंडल अध्यक्ष मदन जोशी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही पार्टी में बगावत की शुरुआत हो गई है। कई नेता जो टिकट से वंचित रह गए हैं, वे निर्दलीय चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं, जिससे पार्टी को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी हाईकमान की ओर से इन बागी नेताओं को मनाने के प्रयास भी जारी हैं, लेकिन स्थिति को संभालना पार्टी के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है।

भगीरथ लाल ने बीजेपी से बगावत के सवाल पर कहा, “अगर मुझे पार्टी निष्कासित करती, तो मैं पहले ही पार्टी छोड़ देता।” इस बयान ने पार्टी के अंदर और बाहर असंतोष को और उजागर कर दिया है।

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के दौरान बगावती उम्मीदवारों का बढ़ता असर राजनीतिक दलों के लिए चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि जिन नेताओं को पार्टी ने टिकट नहीं दिया, वे निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरकर पार्टी के लिए नई समस्याएं खड़ी कर रहे हैं। वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता बगावती उम्मीदवारों को मनाने में जुटे हैं, ताकि चुनावी मुकाबला मजबूती से लड़ा जा सके।

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News