Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंडः प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम हुआ तय*

Ad

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा कार्यक्रम तय हो गया है। प्रधानमंत्री 6 मार्च को उत्तरकाशी जनपद के दौरे पर रहेंगे, जहां उनका कार्यक्रम धार्मिक पर्यटन और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी पहले मां गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल, मुखबा में दर्शन करेंगे और पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वे हर्षिल पहुंचकर एक सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मुखबा व्यू प्वाइंट से हिमालय के दृश्य का आनंद लेंगे और फिर हर्षिल में विंटर टूरिज्म पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इस दौरान वे एक बाइक रैली को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी हर्षिल में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे। इस दौरे को उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने और विशेष रूप से शीतकालीन पर्यटन को एक नई दिशा देने के रूप में देखा जा रहा है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड