Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड: पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा निष्पक्षता और सुरक्षा पर जोर*

Ad

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पुलिस विभाग के तहत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना/गुल्मनायक/पी.ए.सी./आई.आर.बी.) परीक्षा को शांति और निष्पक्ष तरीके से आयोजित करने के लिए अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट और विभिन्न अधिकारियों के साथ परीक्षा की सुरक्षा और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के उपायों पर चर्चा की गई।

अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार निष्पक्ष रूप से आयोजित किया जाए। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 12 जनवरी को एकल सत्र में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक दो परीक्षा केंद्रों – स्व. हरिदत्त बेंजवाल अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज और एपीबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा में 421 अभ्यर्थी भाग लेंगे। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के भीतर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की अनुमति नहीं होगी और सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड की जांच पूरी तरह से की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र डबल लॉक से प्रातः 8 बजे प्राप्त किया जाए।

उन्होंने परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू करने का आदेश भी दिया। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट/मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत, सेक्टर मजिस्ट्रेट/अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. ऊखीमठ मनोज भट्ट, पुलिस, शिक्षा विभाग और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News