Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2025: रिजल्ट जारी, अगले चरण के लिए तैयारी करें*

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI), गुल्मनायक और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपने परिणाम को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

कटऑफ मार्क्स:

पदों के लिए कटऑफ मार्क्स की जानकारी इस प्रकार है:

उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस):

यूआर (UR): 205.66

ओबीसी (OBC): 198.80

एससी (SC): 174.14

एसटी (ST): 189.39

ईडब्ल्यूएस (EWS): 201.85

उपनिरीक्षक (अभिसूचना):

यूआर (UR): 201.60

ओबीसी (OBC): 194.99

एससी (SC): 167.78

एसटी (ST): 186.34

ईडब्ल्यूएस (EWS): 195.24

गुल्मनायक (PAC/IRB):

यूआर (UR): 190.16

ओबीसी (OBC): 186.34

एससी (SC): 160.67

एसटी (ST): 177.45

ईडब्ल्यूएस (EWS): 185.33

पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षा पास करने के बाद लिखित परीक्षा 12 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी। दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 14 मई 2025 को पूरी हुई।

इस भर्ती में कुल 222 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिनमें से 108 पद सब इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस और अभिसूचना) के लिए, 89 पद गुल्मनायक (PAC/IRB) और 25 पद अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (पुरुष/महिला) के लिए निर्धारित हैं।

अगला चरण मेडिकल परीक्षा का होगा, जिसमें उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस और स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। शारीरिक माप परीक्षण और दक्षता परीक्षा पहले ही क्वालीफाई करने के लिए आयोजित की जा चुकी थी। अब अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा के अंकों और मेडिकल परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के आधार पर तैयार की जाएगी। अंतिम चयन के बाद, उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए बुलाया जाएगा।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News