Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंडः मुठभेड़ के बाद पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ बदमाश*

उत्तराखंड के  हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कुंजा बहादुरपुर गांव में सोमवार रात हुई मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश अंशुल पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फरार बदमाश की तलाश के लिए जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि सोमवार रात भगवानपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंशुल, निवासी हरचंदपुर, कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के दौरान अंशुल के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था, जबकि उसका साथी शिवम मौके से फरार हो गया था। घायल अंशुल को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मंगलवार सुबह, अंशुल जनरल वार्ड के प्राइवेट रूम में भर्ती था, जहां उसने शौचालय जाने के बहाने वार्ड की खिड़की से कूदकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है और जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बदमाश की तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

बता दें कि अंशुल पर फरवरी में नन्हेड़ा गांव में हुई लूट की घटना में शामिल होने का आरोप है, और पुलिस उस समय से ही उसकी तलाश कर रही थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड