Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड पुलिस ने अपराधियों पर किया सख्त प्रहार, मुठभेड़ के बाद चार गिरफ्तार*

उत्तराखंड में बदमाशों का पुलिस के साथ फिर आमना-सामना हुआ है। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरा दिया।

उधम सिंह नगर जिले के किच्छा और काशीपुर क्षेत्रों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पुलिस ने कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ों में दो बदमाश घायल हुए हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है।

किच्छा कोतवाली क्षेत्र में अलीम हत्याकांड के दो आरोपियों साजिद खान (46) और गुलनवाज (22) ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए। उनके पास से दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस और दो खाली खोके बरामद हुए। घायल आरोपियों का इलाज किच्छा सामुदायिक अस्पताल में चल रहा है। इससे पहले 23 अगस्त को भी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

वहीं, काशीपुर के कुंडेश्वरी खरमासा क्षेत्र में पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ने का प्रयास किया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ जबकि दूसरा तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान काव्य शर्मा (ढकिया) और राघव मिश्रा उर्फ निखिल (सुभाष नगर) के रूप में हुई है। काव्य शर्मा पर पूर्व ग्राम प्रधान श्याम सिंह पर गोली चलाने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार काव्य शर्मा का परिवार पहले से कई आपराधिक मामलों में लिप्त है। उसका भाई कार्तिक शर्मा फरवरी 2024 में दोहरे हत्याकांड में जेल जा चुका है। काव्य शर्मा भी पहले हत्या के प्रयास में नामजद है, जबकि उसका मामा भी हत्या के प्रयास में जेल में है। पुलिस ने बताया कि यह घटना पुरानी रंजिश का परिणाम है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News