Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंडः यहां इधर से उधर किए गए कई पुलिस निरीक्षक और उपनिरीक्षक*

उत्तराखंड में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस महकमे में फेरबदल जारी है। इस क्रम में कुमाऊं मंडल के सीमांत जिले में बड़ा बदलाव हुआ है। जिसमें निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के कार्यभार बदले गए हैं।

पिथौरागढ़ जिले में जारी तबादला सूची के अनुसार, निरीक्षक संजय जोशी को कोतवाली डीडीहाट का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, जबकि निरीक्षक नीरज चौधरी को कोतवाली जौलजीबी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा निरीक्षक संजीव कुमार कोतवाली झूलाघाट, नरेश कुमार गंगवार कोतवाली बेरीनाग, और कैलाश चन्द्र जोशी कोतवाली गंगोलीहाट के प्रभारी निरीक्षक होंगे।

इसी तरह नीरज भाकुनी को एस.ओ.जी./साईबर/एफ.एफ.यू. पिथौरागढ़ का प्रभारी बनाया गया है, जबकि सतीश शर्मा को ए.एन.टी.एफ./ए.एच.टी.यू. पिथौरागढ़ की कमान सौंपी गई है। उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह को थाना कनालीछीना, प्रकाश पाण्डे को थाना थल और आनन्द गिरी को थाना जाजरदेवल की जिम्मेदारी मिली है।

वहीं हरीश सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक, कोतवाली बेरीनाग बनाया गया है। महेश जोशी को शिकायत प्रकोष्ठ/MCU/NAFIS/CCTNS पिथौरागढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि हीरा सिंह डांगी को कोतवाली पिथौरागढ़ और दिनेश सिंह बिष्ट को फील्ड यूनिट पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दी गई है।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News