Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड: मजाक ने लिया बवाल का रूप, दो पक्षों में हिंसा और पथराव*

Ad

उत्तराखंड दो पक्षों के बीच मजाक-मजाक में शुरू हुआ विवाद हिंसा और पथराव में बदल गया।  हरिद्वार जिले के रुड़की के थिथोला गांव में बुधवार को सड़क किनारे खड़े दोनों पक्षों के बीच बातचीत के दौरान मजाक का मुद्दा विवाद का कारण बना। एक पक्ष द्वारा किए गए कटाक्ष पर दूसरे पक्ष ने विरोध जताया, जिससे कहासुनी बढ़ गई।

देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई, और लाठी-डंडे लेकर दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला करने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव भी किया, जिससे गांव में भगदड़ मच गई। पथराव करीब आधे घंटे तक चलता रहा।

सूचना मिलने पर मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति को शांत कराया। बवाल में घायल हुए आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में शामिल पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि गांव में स्थिति अब सामान्य है और दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद मामले में केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोनों पक्षों ने फिर से विवाद किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड