Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*उत्तराखंडः कोतवाली में नशे के आदी भाईयों ने खुद को किया घायल, मची अफरा-तफरी*

उत्तराखंड में दो भाईयों की हरकत ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी। यह मामला देहरादून के विकासनगर कोतवाली का है। यह घटना तब हुई जब दोनों भाई घर में चोरी की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे, लेकिन अचानक दोनों ने कोतवाली में ही खुद को गंभीर रूप से घायल कर लिया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। महिला का आरोप है कि पुलिस ने दोनों भाइयों के साथ मारपीट की और उन्हें घायल किया।

घटना के अनुसार, शनिवार सुबह एक महिला, ऋषिका, अपने पति ऋतिक खन्ना और देवर सन्नी खन्ना के साथ चोरी की शिकायत लेकर कोतवाली आई थी। महिला ने दोनों पर घर में नकदी और गहनों की चोरी का आरोप लगाया और बताया कि वे नशे के आदी हैं। महिला ने पुलिस से अपील की कि उन्हें नशा मुक्ति केंद्र भेजा जाए, ताकि उनकी स्थिति में सुधार हो सके।

महिला के आरोपों के बाद पुलिस ने उसे बाहर भेज दिया और पति-देवर से पूछताछ शुरू कर दी। कुछ देर बाद, पुलिस दोनों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में बाहर लाकर अस्पताल भेजते हुए दिखी। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने ही दोनों के साथ मारपीट की और उन्हें गंभीर रूप से घायल किया।

इस पर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतेंद्र भाटी ने बताया कि दोनों भाई नशे के आदी हैं। महिला के पति ने गलती से किसी धारदार चीज से अपने गले पर वार किया, जिससे वह घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए उपजिला अस्पताल विकासनगर भेजा गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News