Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंडः शासन ने इन अधिकारियों की जिम्मेदारियों में किया बदलाव*

Ad

उत्तराखंड शासन ने अधिकारियों के कार्यों में बदलाव करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। शासन के आदेशों के अनुसार, कुछ प्रमुख आईएएस और सचिवालय सेवा अधिकारियों को उनके नए दायित्व सौंपे गए हैं।

आईएएस युगल किशोर पंत को अब महानिदेशक संस्कृति का पद सौंपा गया है। इससे पहले वह सचिव धर्मस्व एवं संस्कृति के रूप में कार्यरत थे। उनकी नई जिम्मेदारी के तहत राज्य की सांस्कृतिक गतिविधियों को नई दिशा देने की उम्मीद जताई जा रही है।

आईएएस रीना जोशी को अपर सचिव परिवहन के रूप में कार्यभार सौंपा गया है। वे पहले से ही परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक थीं और अब इस अतिरिक्त जिम्मेदारी को भी संभालेंगी।

आईएएस उमेश नारायण पांडे को निदेशक उत्तराखंड सामाजिक अंकेक्षण, जवाबदेही एवं पारदर्शिता अभिकरण का जिम्मा सौंपा गया है। इसके साथ ही, वह अपर सचिव उद्योग के तौर पर भी कार्य कर रहे हैं।

सचिवालय सेवा के पन्ना लाल शुक्ला को अपर सचिव पंचायती राज, भाषा और जनगणना विभाग का कार्य सौंपा गया है। यह उनकी पहली जिम्मेदारी है, जिसके तहत उन्हें इन महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों का संचालन करना होगा।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड