Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड को मिले 220 नए डॉक्टर, सीएम धामी ने सौंपे नियुक्ति पत्र*

Ad

उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए शनिवार को 220 चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। देहरादून में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नव नियुक्त डॉक्टरों को शुभकामनाएं दीं और ईमानदारी से कार्य करने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “सरकार की प्राथमिकता है कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। आप सभी का कार्यक्षेत्र में समर्पण और सेवा भाव ही राज्य को स्वस्थ और सशक्त बनाएगा।”

सीएम धामी ने बताया कि पिछले चार वर्षों में राज्य में 24,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं, जो अब तक का एक रिकॉर्ड है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू किया गया नकल विरोधी कानून प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित कर रहा है। अब सभी परीक्षाएं निष्पक्ष तरीके से आयोजित हो रही हैं।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि नव नियुक्त चिकित्सा अधिकारी राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा केवल नौकरी नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम है, और इस जिम्मेदारी को पूरे समर्पण के साथ निभाना चाहिए।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, और नव नियुक्त डॉक्टरों के परिजन भी उपस्थित रहे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड