Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंडः गौ तस्करों ने पुलिस पर झोंके फायर, गोली लगने से एक घायल*

Ad

उत्तराखंड में पुलिस की एक बार फिर गौ तस्करों से मुठभेड़ हुई है। हरिद्वार जिले में बछड़ा चोरी कर कार में ले जा रहे गौ तस्करों को पुलिस ने सिडकुल के नवोदय नगर क्षेत्र में घेर लिया। पुलिस से बचने के दौरान तस्करों की कार एक पेड़ से टकरा गई। पुलिस के अनुसार, जब गौ तस्करों ने देखा कि वे घिर गए हैं, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर को गोली लग गई और उसे पकड़ लिया गया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पुलिस ने तस्कर की पहचान सहारनपुर के नकुड़ निवासी प्रदीप के रूप में की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी पंकज गैरोला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायल तस्कर से पूछताछ की। इसके बाद, पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश में पूरे जिले में रातभर कांबिंग ऑपरेशन चलाया।

एसपी पंकज गैरोला ने बताया कि बुधवार रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग सिडकुल के नवोदय नगर क्षेत्र से बछड़ा चोरी कर एक सेंट्रो कार में ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने अपनी टीम के साथ सक्रिय होकर संदिग्ध कार की तलाश शुरू की। कुछ समय बाद, पुलिस को तस्करों का सामना करना पड़ा।

पुलिस ने तस्करों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन घबराए तस्करों ने भागने की कोशिश की और उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई। इसके बाद तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिससे एक तस्कर, प्रदीप, के पैर में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी, चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल देवेंद्र चौधरी, कांस्टेबल गजेंद्र और कांस्टेबल मनीष शामिल थे।

प्रदीप ने पूछताछ में बताया कि दो दिन पहले ही उसने अपने साथियों के साथ उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में गाय चोरी करने की कोशिश की थी, और यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने जांच में पाया कि प्रदीप और उसके साथी चोरी किए गए गौवंश को सहारनपुर में बेचने के लिए ले जाते थे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड