Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंडः पूर्व विधायक और विधायक गिरफ्तार, सुरक्षा कड़ी*

उत्तराखंड में सियासी विवाद ने नया मोड़ लिया, जब खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और वर्तमान विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने रविवार रात गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ उनके समर्थकों सहित मुकदमा दर्ज किया गया है। रुड़की में देर रात तक पुलिस अधिकारी तैनात रहे और गिरफ्तारी को लेकर समर्थकों में तनाव बना हुआ था।

घटना रविवार को उस समय घटी जब पूर्व विधायक चैंपियन ने विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर गोली चला दी। इसके बाद विधायक उमेश कुमार भी चैंपियन के कार्यालय में पिस्टल लेकर पहुंचे थे, जहां पुलिस ने उन्हें रोका। इस विवाद के बाद दोनों के समर्थकों के बीच टकराव की स्थिति बन गई, जिसके चलते दोनों कार्यालयों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

पुलिस ने चैंपियन को गिरफ्तार कर देहरादून के नेहरू कालोनी थाने में ले गई, और बाद में उन्हें रुड़की लाया गया। इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया और विधायक उमेश कुमार और उनके समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि दोनों नेताओं और उनके समर्थकों को कड़ी सुरक्षा में आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, और दोनों पक्षों के समर्थकों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News