Connect with us

Uncategorized

लेक्स में धूमधाम से मनाई गई उत्तराखंड स्थापना रजत जयंती*

Ad

 

लेक्स इन्टरनेशनल स्कूल, भीमताल में उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष का कार्यक्रम धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः काल विद्यालय सभागार में हिन्दी शिक्षिका डॉ० नीता पन्त द्वारा सरस्वती वन्दना *देणी है जाए सरस्वती माता* के माध्यम से कार्यक्रम का आरम्भ किया गया। जिसके उपरान्त कक्षा 11वीं की छात्रा अर्पिता बिनवाल द्वारा उत्तराखंड के विषय में कविता के माध्यम से अपने विचार रखे गए। कक्षा 5 से 10वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा गढ़वाली गीत *’जख आदी हवा सरारारा,* कम्प्यूटर शिक्षिका उर्वशी पान्डे द्वारा कुमांऊनी गीत *उत्तराखंड मेरी मातृ भूमि,* संगीत विभाग के शिक्षक अमृत कुमार अजय कुमार व राजेश चन्द्रा द्वारा कुमांऊनी गीत *म्यर होसी हुडकी बाजल धमाधम* कक्षा 6ठी के छात्र सार्थक पान्डे द्वारा कुमांऊनी भजन *देवी मैया महाकाली,* कक्षा 3 से 6ठीं तक की छात्राओं द्वारा कुमांऊनी गीत *स्वर्गी तारा ज्युनाली राता* पर लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया और राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत हेमन्त विष्ट द्वारा लिखित, गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी और मीना राणा द्वारा गाए गए राज्य गीत *उत्तराखंड शत-शत वन्दन अभिनन्दन* सभी विद्यार्थियों को सुनाया गया।

 

कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एस०एस० नेगी ने उत्तराखंड से जुड़ी विस्तृत जानकारी से सभी विद्यार्थियों को अवगत कराया और सभी को शुभकामनाएं देते हुए समस्त उत्तराखंड वासियों के सुख-समृद्धि एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक कंचन जोशी द्वारा किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News