उत्तराखंड
*उत्तराखंडः संदिग्ध हालात में महिला की मौत, खेत में मिला शव*
उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। रिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में रविवार सुबह एक महिला का शव खेत से बरामद हुआ है। महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, और गले पर चोट के निशान मिलने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, लक्सर कोतवाली को सूचना मिली कि निर्माणाधीन न्यायालय भवन के सामने, जंगल की ओर जाने वाली सड़क के किनारे एक ट्यूबवेल के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की।
जांच के दौरान महिला की पहचान लक्सर निवासी 50 वर्षीय विधवा के रूप में हुई, जो चार बच्चों की मां बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला पैसों के लेनदेन का कार्य करती थी। शव की प्रारंभिक जांच में उसके गले पर चोट के स्पष्ट निशान मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि भगवानपुर क्षेत्र का एक व्यक्ति, जिस पर महिला के लगभग एक लाख रुपये उधार थे, शनिवार शाम महिला के साथ बाइक पर जाते हुए देखा गया था। अगले ही दिन महिला का शव खेत में मिला, जबकि वह युवक अब लापता है और उसका मोबाइल फोन भी बंद है। इससे पुलिस को संदेह है कि इस हत्या में उसका हाथ हो सकता है।
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया गया है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्ध युवक की तलाश में पुलिस की कई टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
महिला की संदिग्ध हत्या की घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग मामले के शीघ्र खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


