Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड: पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग, धमाकों से मचा हड़कंप*

Ad

उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड हुआ है। हरिद्वार जनपद के बहादराबाद क्षेत्र स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री में जोरदार धमाकों की आवाजें गूंजने लगीं, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई और आसमान में काले धुएं का घना गुबार छा गया।

घटना की सूचना मिलते ही बहादराबाद, सिडकुल और मायापुर स्थित अग्निशमन केंद्रों से दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर रवाना की गईं। अग्निशमन दल आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटा हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने के तुरंत बाद एक के बाद एक तेज धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। प्रशासन ने एहतियातन फैक्ट्री के आसपास के इलाके को खाली करा लिया है और लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है।

फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त राहत टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई है।

घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रशासनिक और दमकल अधिकारियों की टीम मौके पर मौजूद है और हालात पर नियंत्रण के लिए प्रयास जारी हैं।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड