Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड: कार 300 मीटर गहरी खाई में गिरी, चालक की मौत*

उत्तराखंड में सड़क हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, और ताजा हादसा श्रीनगर में हुआ। लक्ष्मण झूला क्षेत्र से श्रीनगर की ओर जा रही एक कार तोताघाटी के पास भीषण हादसे का शिकार हो गई। वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में कार सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह हादसा ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर हुआ। वाहन चालक ने संतुलन खो दिया और कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। एसडीआरएफ की टीम ने शव को खाई से बाहर निकाला और राफ्ट की मदद से कौडियाला तक पहुंचाया।

पुलिस ने मृतक की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि दुर्घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसों की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिनमें कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद, इन हादसों पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड