Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड बजट सत्र: भुवन कापड़ी ने कंबल ओढ़कर सरकार को घेरा, विरोध तेज*

Ad

उत्तराखंड के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने एक अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। आज वह मोटे कंबल ओढ़कर विधानसभा पहुंचे और आरोप लगाया कि सत्ताधारी विधायकों को गैरसैंण में ठंड लगती है, इसलिए उन्होंने वहां विधानसभा सत्र नहीं करवाकर देहरादून में इसे आयोजित किया है।

कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी का यह विरोध तब सामने आया, जब कल उन्होंने विधानसभा में हाथ-पैर में बेड़ियां डालकर सत्र में हिस्सा लिया था। आज कंबल ओढ़कर वे विधानसभा पहुंचे, साथ ही कई अन्य कांग्रेस विधायक भी कंबल ओढ़े हुए थे। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ताधारी विधायकों को ठंड ज्यादा लगती है, इसलिए गैरसैंण में सत्र नहीं करवाया जा रहा।

गैरसैंण में विधानसभा सत्र ना करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पहले विरोध किया था। आज इस मुद्दे को लेकर विपक्षी विधायकों ने कंबल ओढ़कर विरोध जताया और सरकार पर आरोप लगाया कि ठंड के कारण सत्र गैरसैंण में नहीं हो रहा है। कांग्रेस विधायकों ने इसे सरकार के खिलाफ एक बड़ा मुद्दा बनाते हुए आरोप लगाया कि सरकार गैरसैंण में सत्र आयोजित करने में अनिच्छुक है।

गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने के बाद यह बजट सत्र वहां आयोजित किया जाना था, लेकिन सरकार ने इसे देहरादून में आयोजित किया। कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना कर सरकार को घेरने की कोशिश की।

वहीं, सत्ता पक्ष के विधायक खजान दास ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि गैरसैंण विधानसभा में काम चल रहा है, जिस कारण यह सत्र देहरादून में आयोजित किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वादे का हवाला देते हुए आश्वासन दिया कि अगला ग्रीष्मकालीन सत्र गैरसैंण में ही आयोजित किया जाएगा।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड