Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे भराड़ीसैण*

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार, 19 जुलाई से शुरू होगा और इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज भराड़ीसैण पहुंच गए हैं। हेलीपैड पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।

गैरसैंण में विधानसभा सत्र 22 अगस्त तक चलेगा। वहीं, मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे क्षेत्र में यात्रा और प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो सकते हैं। खासतौर पर सड़क मार्ग से सरकारी लावा, लश्कर और गैरसैंण तक की यात्रा चुनौतीपूर्ण हो सकती है।

विधानसभा सचिवालय ने ग्रीष्मकालीन राजधानी में सत्र की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। राज्य सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी रविवार व सोमवार से गैरसैंण के लिए रवाना होंगे। इसके अलावा, विधानसभा सचिवालय की एक टीम पहले ही रवाना हो चुकी है, जबकि दूसरी टीम रविवार को प्रस्थान करेगी।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News