Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड: 10 अवैध मदरसों को सील, विरोध में उतरे मुस्लिम संगठन*

उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन ने अवैध मदरसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को विकासनगर क्षेत्र में प्रशासन की टीम ने 10 अवैध मदरसों को सील किया। प्रशासन के अनुसार, इन मदरसों का रजिस्ट्रेशन नहीं था और इनसे संबंधित कई खामियां पाई गईं, जिसके कारण उन्हें सील करना पड़ा।

विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि शासन के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। अब तक कुल 19 मदरसों को सील किया जा चुका है, और प्रशासन की संयुक्त टीम लगातार इस प्रकार की कार्रवाई जारी रखे हुए है। एसडीएम ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीम मदरसों का वेरिफिकेशन कर रही है, और जहां भी कमी पाई जाती है, वहां तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई के बाद, मुस्लिम संगठनों ने तीव्र विरोध प्रदर्शन किया और देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। मुस्लिम संगठनों ने आरोप लगाया कि रमजान के पाक महीने में बिना पूर्व सूचना के मदरसों पर कार्रवाई की जा रही है, और प्रशासन ने कार्रवाई के स्पष्ट कारण नहीं बताए, जिससे उनमें गहरा आक्रोश पैदा हो गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड