Connect with us

उत्तराखंड

*वार्षिकोत्सव में मचा हंगामाः रंगारंग कार्यक्रम के बीच मारपीट और हमला*

Ad

उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र स्थित हरिद्वार यूनिवर्सिटी में शुक्रवार रात आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘उत्कर्ष 2025’ के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने जबरन घुसकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान छात्रों, सुरक्षाकर्मियों और यूनिवर्सिटी कर्मचारियों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

रात करीब 9 बजे जब कार्यक्रम का रंगारंग सत्र चल रहा था, तभी कुछ युवक जबरन प्रवेश कर मंच पर चढ़ गए और कलाकारों से बदसलूकी करने लगे। जब सुरक्षा कर्मचारी, बाउंसर और प्रबंधन से जुड़े लोग स्थिति को संभालने पहुंचे, तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया।

इस हमले में 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें 4 छात्र शामिल हैं। यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारियों – डॉ. सुमित कुमार और तेजपाल पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें उनके सिर और कंधे की हड्डियां टूट गईं।

यूनिवर्सिटी के कुलसचिव समित चौहान ने पिरान कलियर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि घटना की शुरुआत निशांत कश्पय नामक युवक द्वारा मंच पर चढ़ने और कलाकारों से बदसलूकी करने से हुई। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, 16 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है, जिसमें मारपीट, जानलेवा हमला और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शामिल है।

हंगामे के दौरान उपद्रवियों ने यूनिवर्सिटी परिसर में खड़ी कई बाइकों को नुकसान पहुंचाया। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उपद्रवियों को खदेड़ा गया, लेकिन वे परिसर के बाहर मंडराते रहे और स्टाफ को जान से मारने की धमकियां देते रहे।

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पूरे हंगामे और हमले के दृश्य कैद हैं। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड