Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी: ओवरटेक करते समय बाइक पिकअप से टकराई, दो युवकों की मौत*

Ad

उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। घटना गौलापार क्षेत्र के कुंवरपुर बागजाला के पास हुई, जहां ओवरटेक के प्रयास में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गैस सिलेंडरों से भरी पिकअप वाहन की चपेट में आ गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक युवकों की पहचान 20 वर्षीय सुभान अंसारी, पुत्र रईस अहमद, निवासी बहेड़ी और 25 वर्षीय फिरोज, निवासी गिरधरपुर, बहेड़ी (बरेली) के रूप में हुई है। दोनों बनभूलपुरा क्षेत्र में किराये पर रहकर मेहनत-मजदूरी करते थे।

गुरुवार सुबह दोनों युवक बाइक से गौलापार की ओर जा रहे थे, तभी कुंवरपुर बागजाला के पास एक वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही पिकअप वैन से टकरा गई, जो गैस सिलेंडरों से लदी हुई थी। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और पिकअप उनके ऊपर से गुजर गई।

हादसे में सुभान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल फिरोज को इलाज के लिए डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। काठगोदाम एसओ पंकज जोशी ने बताया कि पिकअप वाहन के चालक और क्लीनर को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News