Connect with us

Uncategorized

*काठगोदाम व मुखानी क्षेत्र से अवैध देसी शराब के साथ अलग अलग दो तस्कर गिरफ्तार*

Ad

*काठगोदाम व मुखानी क्षेत्र से अवैध देसी शराब के साथ अलग अलग दो तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में पंकज जोशी थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज मंगलवार को थाना काठगोदाम क्षेत्र मे कानून/शान्ति व्यवस्था/यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान जागनाथ ट्रेडिंग कंपनी के सामने गोलापार काठगोदाम अभियुक्त राम सिंह पुत्र घनश्याम दास निवासी पूर्वी खेड़ा गोलापार काठगोदाम जनपद नैनीताल के कब्जे से *96 डिब्बे मसालेदार देसी माल्टा मार्का शराब* के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या – 59/2025 धारा 60 EX ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
साथ ही पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में दिनेश जोशी थानाध्यक्ष मुखानी* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा *अभियुक्त* पंकज कुमार पुत्र स्वर्गीय पनी राम निवासी फ़ूडवेली रेस्टोरेंट लामाचौड़ हल्द्वानी को 42 पाउच अवैध देसी मसालेदार शराब माल्टा व 36 पव्वें मैकडवल व्हिस्की अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुखानी पर *मु0अ0स0–130/25धारा 60 Ex Act* में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*पुलिस टीम*
1- अपर उपनिरीक्षक खीम राम
2- हेड कांस्टेबल वीर सिंह
3- कांस्टेबल कुंदन शाही

1-अपर उप निरीक्षक बीना दोसाद
2- कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह
3 कांस्टेबल प्रेम प्रकाश

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News