Connect with us

उत्तराखंड

*राहगीरों से गाली-गलौज, सार्वजनिक जगह पर बवाल; दो पुलिस कर्मी निलंबित*

Ad

 उत्तराखंड में पुलिस की छवि को धक्का पहुंचाने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में धुत दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। राहगीरों से गाली-गलौज और अभद्रता करने के साथ-साथ उन्होंने वाहनों को भी रोककर शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। दो पुलिसकर्मियों को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

चमोली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोपेश्वर थाना क्षेत्र के मीट मार्केट के पास कुछ लोग नशे की हालत में राहगीरों और वाहन चालकों से बदसलूकी कर रहे थे। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।

गिरफ्तार आरोपियों में पुलिस लाइन गोपेश्वर के दो आरक्षी—प्रवेश और दिनेश—शामिल हैं। तीसरा आरोपी मोहित ब्रह्मासैण, गोपेश्वर का स्थानीय निवासी है। तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126 (सार्वजनिक शांति में बाधा), 135 (अशांति भड़काने का प्रयास) और 170 (पद का दुरुपयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मेडिकल परीक्षण में यह पुष्टि हुई है कि तीनों आरोपी अत्यधिक नशे की हालत में थे। तीनों को मजिस्ट्रेट चमोली के समक्ष पेश करने की कानूनी प्रक्रिया प्रचलित है।

चमोली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) सर्वेश पंवार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “पुलिस एक अनुशासित बल है। इस प्रकार की अनुशासनहीनता और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड