Connect with us

उत्तराखंड

*यहां जोरदार धमाके से दहशत, दो लोग गंभीर रूप से घायल*

Ad

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक जबरदस्त धमाका हुआ, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज से पूरा गांव दहल गया, और धमाके के बाद चारों ओर धुएं का गुबार फैल गया। घटना के बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलने पर पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। वहां उन्होंने देखा कि दो लोग गंभीर रूप से घायल पड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल के अनुसार, मुस्तफा नामक कबाड़ी को उसके पड़ोसी ने थिनर के डिब्बे बेचे थे, जिनसे धमाका हुआ। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में मुस्तफा और दिलशाद नाम के दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि इससे तीन दिन पहले थाना श्यामपुर के गाजीवाली क्षेत्र में भी एक मकान में जोरदार विस्फोट हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा पिरान कलियर क्षेत्र में भी एक कबाड़ी की दुकान में धमाका हुआ था, जिसमें कबाड़ी गंभीर रूप से घायल हुआ था। पुलिस इन घटनाओं की भी जांच कर रही है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड