Connect with us

उत्तराखंड

*भवाली में कार खाई में गिरने से दो लोग घायल, पुलिस ने किया रेस्क्यू*

Ad

भवाली। यहां अनियंत्रित होकर कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भर्ती कराया है।

पुलिस के अनुसार भवाली के छड़ा में एक वाहन सड़क से नीचे दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम मौक़े पर पहुँची। जहां कार संख्या UK04TB3217 सड़क से लगभग 10 फिट नीचे गिर गई। जिसमें सवार श्रेद्यय बिष्ट पुत्र केदार सिंह बिष्ट (28 वर्ष) एवं सोनल बिष्ट पत्नी श्रेद्यय बिष्ट (28 वर्ष) निवासी सरमोली मुनस्यारी पिथौरागढ़ अनार घायल हुए।

जिन्हें मौक़े से रेस्क्यू कर निजी गाड़ी से सीएचसी गरमपानी लाया गया। जहां से चिकित्सक द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफ़र कर दिया। जबकि   वाहन चालक ख़िमानन्द भट्ट पुत्र केशव दत्त भट्ट निवासी हल्दूचोड लालकुआँ नैनीताल उम्र 40 वर्ष जिन्हें कोई चोट नहीं आई।

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News