Connect with us

उत्तराखंड

*आकाशीय बिजली से हादसा: उत्तराखंड में दो लोगों की मौत*

Ad

उत्तराखंड में मौसम का बिगड़ता मिजाज खतरनाक साबित हो रहा है। इस बीच शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिसमें आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत दो लोगों की जान चली गई।  जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार यह घटना हरिद्वार जिले में घटित हुई। लक्सर के मुटकाबाद गांव की 45 वर्षीय भोली, जो पति पवन की पत्नी हैं, शुक्रवार सुबह गांव की दो अन्य महिलाओं के साथ हुसैनपुर के पास गन्ने के खेत में निराई-गुड़ाई करने गई थीं। करीब साढ़े आठ बजे मौसम अचानक खराब हो गया और बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए तीनों महिलाएं खेत में खड़े एक आम के पेड़ के नीचे शरण लेने लगीं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भोली पेड़ की एक ओर खड़ी थीं, जबकि आसबती और बालेश दूसरी ओर थीं। तभी तेज गर्जना के साथ बिजली पेड़ पर गिरी, जो सीधे भोली को लगी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आसबती और बालेश गंभीर रूप से घायल हो गईं।

बिजली गिरने की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा उपजिलाधिकारी लक्सर को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल महिलाओं को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने घटना की पुष्टि की है।

लक्सर क्षेत्र के जैनपुर गांव में भी एक 22 वर्षीय युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

दुखद घटनाओं के बाद ग्रामीण प्रशासन से मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही, बिजली गिरने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा और त्वरित राहत प्रबंधन की व्यवस्था करने की भी अपील की गई है।

एक ही दिन में हुई इन मौतों और चोटों ने पूरे इलाके में शोक और भय फैलाया है। प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं। मौसम विभाग ने लोगों से खराब मौसम में खुले में निकलने से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News