Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के दो नए मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर*

Ad

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है। राज्य में दो महिलाओं की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। दोनों संक्रमित महिलाएं हाल ही में बाहरी राज्यों से उत्तराखंड पहुंची थीं — एक महिला बेंगलुरु से जबकि दूसरी गुजरात से ऋषिकेश आई थीं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमितों में एक एम्स ऋषिकेश की डॉक्टर हैं, जिनकी तबीयत सामान्य है और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। दूसरी महिला, जो एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गुजरात से ऋषिकेश पहुंची थीं, पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं। उनकी हालत को देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि दोनों महिलाओं की ट्रैवल हिस्ट्री रही है और लक्षण दिखाई देने पर उनकी कोविड जांच कराई गई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक किसी भी स्थानीय संक्रमण (लोकल ट्रांसमिशन) का मामला सामने नहीं आया है।

डॉ. टम्टा ने आम जनता से अपील की है कि लापरवाही न बरतें और सतर्क रहें। भीड़भाड़ से बचें, मास्क पहनें और हाथ धोने जैसे बुनियादी नियमों का पालन करें। स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

 

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड