राज्य
डंपर की चपेट में आने से दो मजदूर की मौत
जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के दूसरे फेज के कार्य के दौरान दो मजदूर डंपर की चपेट में आ गए। हादसे में घायल दोनों मजदूरों की मौत हो गई है। देर रात जौलीग्रांट एयरपोर्ट के दूसरे फेज के निर्माण का कार्य चल रहा था। इसी दौरान रात के समय एक डंपर पीछे की ओर बैक हो रहा था कि तभी किनारे बैठे दो मजदूरों के पैर पर अचानक डंपर चढ़ गया। हादसे में घायल निवासी मधेपुरा, बिहार की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जबकि दूसरे मजदूर बिहार को गंभीर हालत में हिमालयन असपताल में भर्ती कराया गया, यहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।

























