Connect with us

राज्य

मजदूर की दो बेटियां बारिश से आए तेज बहाव के साथ बह गई, परिवार में कोहराम

आमवाला में नाले किनारे रहने वाले मजदूर की दो बेटियां बारिश से आए तेज बहाव के साथ बह गईं। सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर एक बच्ची का शव बरामद कर लिया है जबकि दूसरी की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि आमवाला में सहस्रधारा अपार्टमेंट के पास नाले किनारे बस्ती में एक परिवार रहता है। इस दौरान बारिश के दौरान अचानक से नाले में तेज बहाव आया। तेज बहाव में दोनों बहने बह गई। बहते हुए वहां मौजूद बच्चियों की नानी और साथ में खड़ी एक बच्ची ने उन्हें देखा। वह चिल्लाई। कुछ सेकेंड में दोनों बहाव में दिखाई नहीं दीं। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची। रेस्क्यू अभियान चलाया गया। बारिश के बाद नाले में बहाव कम होने पर घर से करीब 750 मीटर नीचे एक बच्ची अचेत मिली। उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी है। जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in राज्य

Trending News