Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड में बारिश का कहर, नदी में बह गए दो पशुपालक

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। नदियों के जलस्तर में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है, जिससे हादसों की आशंका भी बढ़ गई है।उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी तहसील क्षेत्र में हर्षिल से लगभग 14-15 किलोमीटर   शनिवार देर शाम को दूर क्यारकोटि के पास जालंधरी नदी में दो बकरी पालक बह गए।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गईं। क्षेत्र में भारी बारिश के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिससे राहत और बचाव कार्यों में चुनौतियां बढ़ गई हैं।

बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपनी बकरियों को चराते समय नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। यह इलाका पैदल मार्ग पर स्थित है, जिससे घटनास्थल तक पहुंचने में भी समय लग रहा है।

प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे नदियों और बरसाती नालों से दूर रहें। राहत टीमें घटना स्थल पर पहुंचकर तलाशी अभियान चला रही हैं। वहीं पूरे क्षेत्र में बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। जिला प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

Ad Ad

More in उत्तराखंड