Connect with us

Uncategorized

दो भाइयों की जोड़ी नशा तस्करों की चालाकी बेनकाब, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, मुखानी पुलिस ने गुंडा एक्ट में की कार्यवाही*

Ad

नैनीताल।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने और नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के क्रम में मुखानी पुलिस ने नशा तस्करों के ठिकानों पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई करते हुए 250 पाउच अवैध कच्ची शराब पाऊच बरामद किए हैं।

 

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया।

पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र कंजर बस्ती, पीपल के पेड़ के पास, कलावती बैंकट होल फतेहपुर गुजरौड़ा में छापेमारी की गई। इस इस दौरान घर के बगल में बाहर से रखे बेड के नीचे जमीन में गाड़े प्लास्टिक ड्रम में छुपाकर रखी गई 250 पाऊच अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।

छापेमारी में अभियुक्त अरुण आर्या पुत्र हरीश राम, निवासी फतेहपुर गुजरौड़ा,करन आर्या पुत्र हरीश राम, निवासी उपरोक्त अभियुक्त दीवार कूदकर आम के बगीचे की तरफ फरार हो गए। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूर्व में भी इनके खिलाफ थाना हाजा पर आबकारी अधिनियम में अभियोग दर्ज है। विवेचना उ०नि० वीरेंद्र सिंह बिष्ट को। सौंपी गई हैं और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।

बता दें फरार अभियुक्त करण आर्य के खिलाफ थाने पर Fir no- 198/22 धारा 60 Ex act व Fir no -230/ 24 धारा 60(1)Ex act

व अभियुक्त अरुण आर्य के विरुद्ध Fir no-56/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम वFir no 162/22 धारा 60(1) Ex act व Fir no.188/21 धारा 60 (1) ex act व 90/16 धारा 60 आबकारी अधिनियम तहत अभियोग पंजीकृत है।

 

पुलिस जानकारी के अनुसार अभियुक्तों ने शराब छुपाने के लिए नया शातिराना तरीका अपनाया था।

घर के बाहर शराब से भरे नीले ड्रम को जमीन में गाड़कर ऊपर से चारपाई रख दी थी ताकि किसी को संदेह न हो।

अभियुक्तों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार की जा रही हैं।

पुलिस छापेमारी टीम में उ०नि० नरेंद्र कुमार, उ०नि० अविनाश मोर्य

, अ०उ0नि सूरज सिंह, कानि० पूरन सिंह,कानि० सीपी परविंदर राणा, कानि० सुरेश देवड़ी शामिल थे।

 

*पुलिस का संदेश*

➡ नशा तस्करों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।

➡ अपराधियों द्वारा अपनाए गए नए तरीकों का भी पुलिस पर्दाफाश कर कार्रवाई करेगी।

➡ आम नागरिकों से अपील है कि नशे के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें और सूचना साझा करें।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized