Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी में नकली शराब तस्करी में दो गिरफ्तार, फर्जी स्टिकर और उपकरण बरामद*

उत्तराखंड पुलिस ने नकली शराब के अवैध कारोबार पर बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली हल्द्वानी और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में नकली शराब और संबंधित उपकरण बरामद किए गए। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” को सफल बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

यह अभियान एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में चलाया गया। अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ ने किया।

पुलिस टीम ने रामपुर रोड स्थित बजवाल ट्रेडर्स के पास चेकिंग के दौरान एक स्कूटी (UP 25 CZ 2688) सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों – सचिन जायसवाल (34 वर्ष) और सोनू कश्यप (30 वर्ष) को रोका। तलाशी के दौरान उनके पास से 40 लीटर कैमिकल युक्त नकली शराब, 20 लीटर शुद्ध स्प्रिट, 20 भरे हुए पव्वे (गुलाब ब्रांड), और फर्जी स्टिकर, ढक्कन और लेबल बरामद हुए। इसके साथ ही शराब बनाने और तस्करी में प्रयुक्त एल्कोमीटर, पेचकश, सूजे, छलनी, कीप, ड्रम, मग, प्लास्टिक सुतली भी बरामद की गई।

दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 118/2025 के तहत आबकारी अधिनियम की धाराएं 60(1)(2)/72 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराएं 271, 336, 338, 340 लगाई गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

इस महत्वपूर्ण सफलता पर एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को ₹2500 का नगद इनाम देकर सम्मानित किया है।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

प्रभारी निरीक्षक: राजेश कुमार यादव

उप निरीक्षक: रोहताश सिंह सागर

एसओजी प्रभारी: संजीत राठौड़

हेड कांस्टेबल: ललित श्रीवास्तव

कांस्टेबल: चन्दन नेगी, संतोष बिष्ट, राजेश बिष्ट, अरविंद बिष्ट, युगल किशोर मिश्रा, मोहम्मद अजहर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड