Connect with us

उत्तराखंड

*सड़क पर वर्चस्व के लिए फायरिंग और तोड़फोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, तमंचे बरामद*

 उत्तराखंड पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ऊधमसिंह नगर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में सड़क पर दबदबा कायम करने की नीयत से की गई फायरिंग और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से 315 बोर के दो देशी तमंचे भी बरामद किए गए हैं। इस घटनाक्रम से क्षेत्र में फैली दहशत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, 19 मार्च को रुद्रपुर में एक पैसेंजर बस पर कुछ बदमाशों ने हमला कर तोड़फोड़ की थी। इसके बाद 22-23 मार्च की रात को यही आरोपी NH-734 पर दो वाहनों में सवार होकर पहुंचे और शैलेन्द्र उर्फ शीलू, निवासी ग्राम पसौली (थाना औरंगाबाद), की बोलेरो में तोड़फोड़ की। आरोपियों ने मौके पर हवाई फायरिंग कर यात्रियों को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच के दौरान 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तथा कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के विश्लेषण के आधार पर चार संदिग्धों की पहचान की गई। इससे चार संदिग्धों के नाम सामने आए—फैसल, शाहिनूर (निवासी शिवदयालपुर, थाना हापुड़), सौरभ उर्फ टीनू (निवासी पतई भूड, थाना हसनपुर, अमरोहा), और फैसल उर्फ राजा (निवासी ग्राम वेट, थाना सिम्भावली, हापुड़)।

पुलिस के अनुसार आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे जिससे उनकी गिरफ्तारी में मुश्किलें आ रही थीं। इस पर कुंडा थाना पुलिस ने कोर्ट से गैर-जमानती वारंट और बीएनएसएस की धारा 84 के तहत कार्रवाई की।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सलमान (निवासी गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़) और फैसल (निवासी शिवदयाल कॉलोनी, हापुड़) को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो 315 बोर के देशी तमंचे बरामद किए गए हैं। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

कुंडा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड