Connect with us

उत्तराखंड

*पुलिस की मुस्तैदी से एटीएम लूट की कोशिश नाकाम, दो आरोपी गिरफ्तार*

उत्तराखंड में पुलिस की तत्परता से एक बड़ी लूट की घटना टल गई। पुलिस ने गैस कटर से एटीएम काट रहे दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया, जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। बताया जा रहा है कि एटीएम में करीब 25 लाख रुपये थे। आरोपी यूट्यूब से एटीएम काटने का तरीका सीखकर हरियाणा से हरिद्वार पहुंचे थे।

घटना 19 मई की रात हरिद्वार जिले में सामने आई।  जब कनखल इलाके में पुलिस गश्त कर रही थी। पुलिस को पीएनबी बैंक के जगजीतपुर ब्रांच के पास एक युवक भागते हुए नजर आया और एटीएम के बाहर एक आई-20 कार खड़ी दिखाई दी। एटीएम का शटर बाहर से बंद था, लेकिन अंदर से गैस कटर की आवाज आ रही थी। पुलिस ने तुरंत शटर को बाहर से लॉक कर दिया और अन्य पुलिस बल को बुलाया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शटर खोला तो पाया कि दो व्यक्ति गैस कटर से एटीएम काट रहे थे और अंदर धुआं फैल चुका था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी फरार हो गया।

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशे के आदी थे और एटीएम लूटने के लिए हरियाणा से हरिद्वार आए थे। उन्होंने यूट्यूब पर एटीएम काटने का तरीका सीखा था और दो-तीन दिन पहले रेकी करने के बाद योजना बनाई थी। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उनका प्लान असफल हो गया। एसएसपी ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश जारी है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय कार्तिक राणा (पुत्र राजेंद्र राणा, निवासी विकासनगर सेक्टर 29, पानीपत, हरियाणा) और 28 वर्षीय धीरज (पुत्र जयपाल, निवासी राजीव कॉलोनी, हासी रोड, करनाल, हरियाणा) के रूप में हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News