Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में कांग्रेस नेता पर हमला बोलने वाले दो आरोपी गिरफ्तार*

Ad

उत्तराखंड में कांग्रेस नेता पर हमला बोलने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक यह हमला रंजिश के चलते किया गया था।

मामला उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में कांग्रेस पार्टी के आईटी सेल संयोजक एवं प्रदेश सचिव रवि पपनै से जुड़ा हुआ है। रवि पपनै ने पुलिस को तहरीर में बताया कि 16 जून की रात करीब 11 बजे वे कृष्णा हॉस्पिटल के पीछे फर्नीचर की दुकान के सामने स्लैब पर बैठकर वीडियो देख रहे थे। इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमला किया और गाली-गलौज के साथ बेल्ट से मारपीट की। इस हमले में उनकी आंख, नाक, होंठ, हाथ, पीठ सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। आरोपियों में से एक ने घटना का वीडियो भी मोबाइल पर रिकॉर्ड किया। हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में काशीपुर के पुलिस अधीक्षक अभय सिंह और क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार ने दो टीमों का गठन किया। एक टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जबकि दूसरी टीम ने मैन्युअल तरीके से आरोपियों की पहचान की।

जांच में पता चला कि हमला अयान शेख (जावेद का पुत्र), सौरभ दिवाकर (सुरेश दिवाकर का पुत्र) और हर्षित राणा (गढ़वाल सभा, जसपुर खुर्द निवासी) ने मिलकर किया था। पुलिस ने 22 जून को अयान शेख और सौरभ दिवाकर को चैती मैदान के पास से गिरफ्तार किया है। तीसरे आरोपी हर्षित राणा की तलाश जारी है।

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अयान शेख के खिलाफ पहले से लूट, चोरी और मारपीट के 12 मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में अयान ने बताया कि कुछ महीने पहले उसका किसी लड़के से विवाद हुआ था, जिसमें रवि पपनै ने उस लड़के का पक्ष लिया था। इसी वजह से अयान की रवि से रंजिश थी। 16 जून की रात अयान, सौरभ और हर्षित बाइक से कृष्णा अस्पताल की ओर जा रहे थे और उस दौरान उन्होंने रवि पपनै को अकेला पाया, जिसके बाद नकाबपोश होकर उस पर हमला कर दिया।

जिला पुलिस तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी रखे हुए है और गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड