Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड के इस हाईवे पर ट्रकों की भीषण टक्कर, एक की मौके पर मौत, दूसरा घायल*

Ad

उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं। ताजा मामला श्रीनगर (गढ़वाल) का है, जहां मंगलवार सुबह ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा देवप्रयाग के पास मूल्यगांव स्थित पतंजलि आश्रम के निकट हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रक देवप्रयाग से श्रीनगर की ओर जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहा था। दोनों ट्रकों की आमने-सामने से हुई भीषण टक्कर में एक ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में ट्रक चालक ताजबर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक के चालक महावीर महर, पुत्र सुर्जन सिंह, निवासी ग्राम ज्ञानासु (टिहरी), गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड