उत्तराखंड
उत्तराखंड के तीन आईएफएस अधिकारियों का स्थानांतरण, यहां दी गई नई जिम्मेदारी

उत्तराखंड के तीन आईएफएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। दीपक कुमार पूर्व में लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ थे, जहां तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह रावत से विवाद के चलते उन्हें तब दीपक कुमार को वन विभाग से अटैच कर दिया था। दीपक का स्थानांतरण हरिद्वार वन प्रभाग में कर दिया है।
वहीं दूसरी ओर हरिद्वार वन प्रभाग के डीएफओ IFS धर्म सिंह मीणा को अपर सचिव वन की नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। चुनाव से पूर्व जैसे ही हरिद्वार में धर्म सिंह मीणा डीएफओ बनकर आए, उनके खिलाफ प्रभाग में जबरदस्त विवाद हो गया था।  
वन संसाधन परियोजना जायका से उप वन संरक्षक IFS अमित कंवर को राजाजी नेशनल पार्क का डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है। यह पद काफी समय से खाली चल रहा था, जहां अब कंवर की तैनाती कर दी गई है।



									
																							
									
																							
									
																							
									
																							
									
																							

