Connect with us

नैनीताल

व्यक्तिगत चैंपियनशिप में अल्मोड़ा की ललिता तथा नैनीताल की यशिका नंदा अव्वल

कुमाऊं विवि में योग विभाग की ओर से आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व योग फॉर ह्यूमैनिटी थीम पर योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों से छात्रों ने हिस्सा लिया।विवि के यूजीसी एचआरडीसी केंद्र में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. एनके जोशी ने किया। कुलपति ने कहा कि योग सार्वभौमिक चेतना के साथ व्यक्तिगत चेतना का एक होना है। योग शरीर मन और भावनाओं का एक होना है। यह भौतिक, मानसिक, भावनात्क, आत्मिक, आध्यात्मिक चेतना का मार्ग है। योग जीवन जीने का विज्ञान है। यहां हुई टीम प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अल्मोड़ा तथा बालिका वर्ग में डीएसबी परिसर पहले स्थान पर रहा। व्यक्तिगत चैंपियनशिप में अल्मोड़ा की ललिता तथा नैनीताल की यशिका नंदा अव्वल रहीं। जबकि दूसरे स्थान पर अल्मोड़ा के हिमांशु व धीरज रहे। अव्वल रहे प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार दिया गया। परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी ने भी विचार रखे। इस दौरान प्रो. एलएस लोधियाल, प्रो. नीता बोरा शर्मा, डॉ. नागेंद्र शर्मा, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. सीमा चौहान, प्रो. संजय घिल्डियाल, सुनील विश्वकर्मा, डॉ. दीपाक्षी जोशी, नीतू गुप्ता, दीपा आर्या, भुवनेश जोशी, प्रियंका द्विवेदी, कृष्णा बिष्ट, हिमांशु परगाई, लक्की आदि रहे।

Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल