Connect with us

उत्तराखंड

*अस्पतालों में तीमारदारों को मिलेगी छत – देहरादून और हल्द्वानी में बनेंगे विश्राम गृह*

Ad

उत्तराखंड सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में अब अस्पतालों में भर्ती मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को ठहरने की सुविधा देने के लिए विशेष पहल की गई है। राज्य सरकार ने देहरादून और हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में तीमारदारों के लिए विश्राम गृह (रैन बसेरे) बनाने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून और हल्द्वानी ने सेवादान आरोग्य फाउंडेशन के साथ एमओयू साइन किया है। इस करार के तहत दोनों मेडिकल कॉलेज परिसरों में 350 बेड क्षमता वाले विश्राम गृह बनाए जाएंगे।

विश्राम गृहों में तीमारदारों को 55 रुपये प्रतिबेड शयनागार और 300 रुपये प्रति दो-बेड वाले कमरे की सुविधा मिलेगी। साथ ही भोजन और नाश्ता भी बेहद रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा—20 रुपये में नाश्ता और 35 रुपये में भोजन।

इस सुविधा का संचालन और रखरखाव सेवादान आरोग्य फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा। निर्माण के लिए देहरादून मेडिकल कॉलेज की ओर से 1750 वर्गमीटर और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की ओर से 1400 वर्गमीटर भूमि प्रदान की गई है। फाउंडेशन इन विश्राम गृहों का संचालन आगामी 20 वर्षों तक करेगा।

सीएम धामी ने संस्था से किच्छा स्थित एम्स सैटेलाइट सेंटर में भी ऐसी ही सुविधा शुरू करने का अनुरोध किया, जिसे संस्था ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News