Connect with us

उत्तराखंड

*पंचायत चुनाव से पहले बड़ी साजिश नाकाम, विस्फोटक के साथ पकड़े तीन युवक*

Ad

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी कड़ी में देहरादून जनपद की त्यूणी थाना पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक ऑल्टो कार से 125 किलोग्राम डायनामाइट, दो डिब्बे डेटोनेटर, लाल रंग की तार का रोल, और एक बंडल बत्ती बरामद की है।

पुलिस चेकिंग के दौरान कार में सवार तीन युवक—रिंकू, रोहित और सुनील—विस्फोटक सामग्री के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पंचायत चुनाव के मद्देनजर पूरे जनपद में सख्त निगरानी और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अधिकारियों ने इस बरामदगी को गंभीर सुरक्षा चिंता मानते हुए मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री कहां से लाई गई थी और इसका उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाना था।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनावी माहौल को सुरक्षित बनाए रखने के लिए भविष्य में भी इसी प्रकार के चेकिंग अभियान जारी रहेंगे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड