Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी में बाइक चोरी कांड का खुलासा: तीन शातिर चोर गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिलें बरामद*

Ad

हल्द्वानी में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की गई तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।

कोतवाली हल्द्वानी प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने घटनास्थलों के आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इस प्रयास के बाद टीम ने मुक्त विश्वविद्यालय के पास जीतपुर नेगी के जंगलों से तीन चोरों को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आशीष राम उर्फ कांचा (21 वर्ष), हिमांशु सम्मल (20 वर्ष), मो० हसन (30 वर्ष) के रूप में की गई है। पूछताछ में आशीष और हिमांशु ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर बेस अस्पताल हल्द्वानी की पार्किंग से दो बाइकें और एक बाइक नानक स्वीट्स के पास से चुराई थी। इन मोटरसाइकिलों में से एक बाइक ₹4000 में किच्छा निवासी मो० हसन को बेची गई थी, जबकि शेष दो बाइकें जंगल में छुपा दी गई थीं।

कोतवाली हल्द्वानी में तीनों आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि तीनों आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं और उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

इस कामयाबी में उप निरीक्षक अनिल कुमार (चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव), उप निरीक्षक सिमरन (चौकी राजपुरा), उप निरीक्षक मनमोहन सिंह रौतेला (चौकी मेडिकल), कांस्टेबल संतोष विष्ट, अनिल गिरी और दिनेश नगरकोटी ने विशेष भूमिका निभाई।

इस सफल कार्रवाई पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने पूरी टीम को ₹2500 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड