Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी बसों में सामान उड़ाने वाले तीन चोर गिरफ्तार, सामान बरामद*

Ad

हल्द्वानी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बसों में यात्रियों का सामान चुराने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के पास से चुराया गया सामान भी बरामद किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया, और पुलिस उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि की गहराई से जांच कर रही है।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले साल अक्टूबर और नवम्बर महीने में रोडवेज बसों में यात्रियों के सामान चोरी होने की घटनाएं लगातार बढ़ने लगी थीं। 7 नवम्बर को सोनिया नामक महिला ने कोतवाली हल्द्वानी में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि रोडवेज बस में यात्रा करते वक्त उसके ट्रॉली बैग को काटकर उसमें रखे सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए।

इस घटना के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने 18 नवम्बर को चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, लेकिन अन्य आरोपियों की तलाश जारी रही। पुलिस ने अब तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया – मौ. सईद खान (पुत्र कसरत अली) निवासी मुजफ्फरनगर, इसरत अली (ऊर्फ बड्डा) निवासी काशीपुर, और मौ. यामीन (ऊर्फ भुल्लड़) निवासी काशीपुर। इन आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद हुए हैं।

यह शातिर गिरोह पहले भी कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। 27 अक्टूबर को इन आरोपियों ने हल्द्वानी में एक अन्य यात्री के बैग से सोने और चांदी के आभूषण चोरी किए थे। इसके अतिरिक्त, इन आरोपियों ने कालाढूंगी क्षेत्र में मीनू पांडे नामक महिला से भी आभूषण चुराए थे। इन घटनाओं के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

इस अभियान में एसएसआई रोहताश सिंह, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, एसआई विजय कुमार, दिनेश जोशी, फिरोज आलम, हे.कां. पूरन सिंह, ललित श्रीवास्तव, कां. बृजेश सिंह, नवीन राणा, चन्दन, संतोष बिष्ट, राजेश बिष्ट सहित पुलिस की पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड