Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में ट्रैक्टर-ट्रॉली से हादसा, मां-बेटे समेत तीन की मौत*

Ad

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना काशीपुर से सामने आई है, जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

यह दर्दनाक हादसा काशीपुर के गढ़ीनेगी क्षेत्र में बुधवार रात हुआ, जब बग्गा सिंह (36) अपने भतीजे शिव सिंह (13) और मां प्रीतो कौर (69) को लेकर निजी अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में गढ़ीनेगी स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद परिवार और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सरकारी अस्पताल तथा कुंडा थाने में हंगामा किया। ग्रामीणों ने आरोपी चालक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। बंता सिंह, मृतक बग्गा सिंह के पिता ने बताया कि उनका बेटा हरकेश सिंह लकवा ग्रस्त था और उनका इकलौता पोता शिव सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार था, जिसके इलाज के लिए वे अस्पताल जा रहे थे।

कुंडा थाना पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं प्राप्त की है, लेकिन एसपी अभय सिंह ने कहा कि जैसे ही तहरीर मिलती है, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर उत्तराखंड में सड़क सुरक्षा की गंभीर स्थिति को उजागर करती है, जहां लगातार हादसों का सिलसिला जारी है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड