Connect with us

Uncategorized

श्री मां पाषाण देवी मंदिर का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव धार्मिक अनुष्ठानों के साथ संपन्न**मंदिर परिसर में नीम करौली बाबा की प्रतिमा भी स्थापित की*

नैनीताल। नगर के ठंडी सडक़ स्थित श्री मां पाषाण देवी मंदिर का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह मंगलवार को विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान जहां प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली मर्तबा मंदिर परिसर में नीब करौरी बाबा की प्रतिमा की स्थापना की गयी वहीं दूसरी ओर हवन पूजन समेत अन्य अनुष्ठानों की समाप्ति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,खास बात यह रही कि अबकी बार भक्तजनों को भंडारे में मालपुएं भी प्रसाद के रुप में दिए गए।

इससे पूर्व मंदिर के मुख्य पुजारी जगदीश चंद्र भट्ट के नेतृत्व में सुबह 8 बजे से श्री गणेश पूजन के बाद अखंड रामायण पाठ की समाप्ति के बाद नीम करौरी बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी,उसके बाद पूजन, हवन के बाद पूर्णाहुति के बाद अपराह्न एक बजे से कन्या पूजन किया गया। कन्या पूजन के तुरंत बाद श्री मां का समिष्ठ भंडारा शाम को 6 बजे तक चला।

दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठानों को सफल बनाने में आचार्य पंडित भगवती प्रसाद जोशी, घनश्याम जोशी व अमित डालाकोटी भक्तिभाव से जुटे रहे जबकि अनुष्ठानों में यजमान के रुप में विनोद तिवारी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, मोहित साह, शैलेंद्र चौधरी,पंकज भट्ट व धीरज भट्ट सप्तनिक शामिल हुए जबकि अखंड रामायण पार्टी में गौरव जोशी, बसंत पांडे, रोहित भट्ट,कैलाश पलडिया,उदय बिष्ट व कुनाल की अहम भूमिका रही। समारोह को सफल बनाने में नवीन तिवारी, राजेश मिश्रा, प्रमोद सुयाल, नवीन चौधरी, पप्पू बिष्ट, दीपक मनराल, देवांश पंत, उत्कर्ष सती, जतिन सती, भगवान सिंह बिष्ट, आयुश भंडारी,गुलशन, मंजू रौतेला,किरन साह,शोभा तिवारी,गीता पांडे,हेमा पंत, कविता सती,गीता जोशी,रोशनी व अंजलि आदि भक्तजन भक्तिभाव से जुटे रहे। इस बीच मंदिर के पुजारी जगदीश चंद्र भट्ट ने तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में भक्तजनों की ओर से दिए गए विशेष सहयोग के लिए उनका आभार जताया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News