Connect with us

इवेंट

*मसूरी के बाद इस बार सरोवर नगरी नैनीताल में लगेगा चिंतन शिविर*

Ad

नैनीताल: आगामी 25 से 27 अप्रैल तक सरोवर नगरी नैनीताल में मसूरी के बाद दूसरा चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में नीति आयोग के प्रतिनिधि, विभिन्न विशेषज्ञ, निवेशक, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य प्रमुख हस्तियाँ भाग लेंगी।

चिंतन शिविर की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बुधवार को प्रमुख सचिव, नियोजन विभाग उत्तराखण्ड शासन, श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम ने नैनीताल का दौरा किया। उन्होंने प्रशासनिक अकादमी में अधिकारियों के साथ बैठक की और आयोजन की सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बैठक के दौरान प्रमुख सचिव ने डॉ. आर.एस. टोलिया, प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के साथ भी चर्चा की और आयोजन की तैयारियों के बारे में निर्देश दिए।

प्रमुख सचिव ने एटीआई के महानिदेशक डॉ. बी.पी. पांडे के साथ भी बैठक की और आयोजन की योजना पर विचार-विमर्श किया। इसके अलावा, उन्होंने प्रशासनिक अकादमी परिसर और विभिन्न ब्लॉकों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने कहा, “उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। सरकार किसी भी प्रकार की कसर छोड़ने का इरादा नहीं रखती।” उन्होंने बताया कि राज्य के विकास के लिए मसूरी में दो वर्ष पहले आयोजित चिंतन शिविर की सफलता के बाद, अब यह चिंतन शिविर नैनीताल में आयोजित किया जा रहा है।

इस शिविर में राज्य में आधारभूत संरचना को बढ़ाने, निवेशकों को आकर्षित करने, राज्य के लोगों की आजीविका में सुधार और सुशासन के लिए रणनीतियाँ तैयार करने पर विचार विमर्श होगा।

इस दौरान जिलाधिकारी वन्दना, निदेशक नियोजन उत्तराखण्ड मनोज पंत, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, अपर जिलाधिकारी पी.आर. चौहान, विवेक राय, सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजयनाथ शुक्ल, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in इवेंट

Trending News