Connect with us

उत्तराखंड

*रात के सन्नाटे में चोरों का धावाः किसान के घर से जेवरात और नकदी पार*

उत्तराखंड में चोरी की सनसनीखेज और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।  हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में ढाढेकी गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक किसान के घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।

गांव निवासी किसान मदनपाल सिंह अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। इसी दौरान देर रात चोरों ने चारदीवारी फांदकर घर में प्रवेश किया और अलमारियों को खंगालते हुए करीब 14 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और लगभग 25 हजार रुपये नकद चुरा ले गए। पूरी वारदात के दौरान घर में सो रहे परिजनों को कोई भनक तक नहीं लगी।

सुबह करीब 6 बजे जब मदनपाल की नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। जब अलमारियां चेक की गईं तो चोरी का पता चला। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस चोरों तक पहुंचने के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

घटना के बाद गांव में लोगों के बीच भय का माहौल है। ग्रामीणों ने इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News