Connect with us

उत्तराखंड

*दीवार में सीढ़ी लगाकर घर में घुसा चोर, महिला पर बोला हमला*

रूड़की। देर रात घर में चोर के घुसने पर एक महिला की नींद खुल गई। महिला ने शोर मचाया तो चोर ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया और फरार हो गया। मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अुनसार यह घटना कोतवाली गंगनहर अन्तर्गत देहरादून रोड स्थित रामपुर डांडी की है। थानेदार सुभाष चन्द ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोर मौहल्ला रामपुर डांडी के एक मकान में दीवार पर सीढ़ी लगाकर घुस गया। आहट होने पर मकान में सो रही महिला की आंख खुल गयी।

महिला ने शोर मचाते हुए आरोपी को पकडने का भी प्रयास किया। इस दौरान चोर ने अपने बचाव में उस पर चाकू से हमला किया। बाद में चोर मौके पर ही चाकू छोडकर फरार हो गया था। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News