Connect with us

उत्तराखंड

*स्व. एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप: रोचक मुकाबलों में इन टीमों ने दर्ज की जीत*

नैनीताल। डीएसए मैदान नैनीताल में आयोजित स्व एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप के तहत आज तीन नॉकआउट मुकाबले खेले गए।

पहला मैच रोहिणी इलेवन और बंकर के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहिणी इलेवन ने 8 विकेट खोकर 151 रन बनाये। बंकर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 108 रन ही बना सकी, और इस प्रकार रोहिणी ने 43 रन से जीत हासिल की।

दूसरे मुकाबले में स्पार्टन और कॉप्स इलेवन की टीमों के बीच संघर्ष हुआ। स्पार्टन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 115 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में, कॉप्स इलेवन ने 3 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर मैच जीत लिया।

तीसरे मैच में देवभूमि और आरवाईसी की टीमें आमने-सामने आईं। देवभूमि ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर केवल 96 रन बनाये। आरवाईसी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट शेष रहते जीत दर्ज की और मैच आसानी से अपने नाम किया।

मैच के दौरान अंपायर की भूमिका आयुष रावत, नितिन मेहरा, वंश कनौजिया, प्रमोद कुमार, सुमित रौतेला और पवन कनौजिया ने निभाई। स्कोरर के रूप में मुकेश कुमार और मुहम्मद अब्बास मौजूद रहे।

इस अवसर पर सैय्यद रियान, प्रदीप उप्रेती, विपिन, जुनैद अहमद, हरीश राणा, बिलाल अहमद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News