Uncategorized
फिर दरकी पाइंस की पहाड़ी,गिरने लगे पत्थर,मलवा । नैनीताल भवाली मार्ग यातायात के लिए बंद। तल्लीताल थानाध्यक्ष मनोज नयाल की लोगों से अपील
नैनीताल । नगर के भवाली मार्ग आई टी आई पाइंस के पास पहाड़ पहाड़ी दरकने से पत्थर और मलबा रोड पर आ गिरा। जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। प्रभावित क्षेत्र में ऊपर चट्टान में दरार होने से लगातार खतरा बढ़ रहा है और रात्रि में जे सी बी, से मलवा हटाने में भी खतरा है।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस स्थान पर शाम के समय पत्थर गिरने लगे। जिसके बाद भवाली जाने वाले वाहनों को वाया बल्दियाखान, नम्बर वन बैंड होते हुए भवाली भेजा गया ।
जिस स्थान पर आज चट्टान टूट रही है उसी स्थान पर कुछ वर्ष पूर्व चट्टान टूटी थी और वहां पर पूरी सड़क ही गायब हो गई थी।
तल्लीताल थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने लोगो से अपील की हैं भवाली आने जाने के बल्दियाखान 1 नंबर बैंड वाले मार्ग से ही आवागमन करें। फिलहाल पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण मार्ग बंद किया गया हैं।
























